वॉइस स्पीच थेरेपी सेंटर

प्रवेश जानकारी

उचित इलाज के लिए आपको सेंटर में रहना होगा

सेन्टर में रहना जरूरी क्यों है ?

यह जो आपकी 15-20 साल पुरानी गलत आदत है, बढी हुई स्पीड व छोटा श्वास के कारण आपके बोलने का तालमेल बिगड़ा हुआ है, इसे हम स्पीच थैरेपी से अभ्यास के द्वारा ठीक करते हैं। सेन्टर में रहकर ही श्वास को लम्बा करना और स्पीड को कम करना शब्दों को आसान करना, आत्मविश्वास को बढ़ाना, डर को समाप्त करना सम्भव है घर पर या कहीं और यह सम्भव बिल्कुल भी नहीं है। हम जो आपकी रोज एक घण्टा क्लास लेते है, आपको समझाते हैं, अभ्यास करवाते हैं, इससे आपकी साइक्लोजी खत्म होती है और यह सब सेन्टर में ही सम्भव है। इसके अलावा कोई और तरीका नहीं है ठीक होने का।

थेरेपी कार्यक्रम में नामांकन के चरण: हमारी चिकित्सा सत्रों में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करें।

आवश्यक दस्तावेज़ीकरण: ★ अगर आप सेंटर में उपचार प्राप्त करते हैं, तो आपको अपनी पहचान पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

अतिरिक्त जानकारी:

इलाज का खर्चा (फीस): हमारी शुल्क और भुगतान योजनाओं पर विस्तृत जानकारी, हमारी सेवाओं को अंत में सहायक बनाने के लिए।

20 दिन से लेकर 30दिन के लिए 20000ओर 10 दिन से 15 दिन के लिए 15000 है ओर 350 रुपये प्रतिदिन होस्टल खर्चा अलग से देना होगा